कालानी सोसायटी बन जानेपर उक्त जगह पर सांई वसनशा का नाम दिया जायेगा।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
साईं वसणशाह गार्डन के विषयमें वादविवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, उल्हासनगर के वीनस चौक नेताजी बंगलो एरिया में साईं वसन शाह गार्डन का उद्घाटन ५ मार्च २०१९ को हुआ था, महाराष्ट्र राज्य के राज्य मंत्री रविंद्र चव्हाण, उमनपा महापौर महोदया, वसनशा दरबार के गादीसर, उल्हासनगर के तमाम नेताओं नगरसेवकों की उपस्थितिमें धूमधाम से हुआ था।
उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा १५ लाख रुपयों की निधी भी दी गयी थी, पिछले साल तक वहां उल्हासनगर महानगर पालिका का बोर्ड भी लगा था,परंतु अब ये जानकारी मिल रही है कि, गार्डन के नज़दीक पुनर्विकास हो रही एक बहुमंज़िली ईमारत द्वारा उक्त प्लॉट को अपने कब्जे में उल्हासनगर मनपा की सहमति से ले लिया गया है।
और इस तरह एक खूबसूरत गार्डन जो उल्हासनगर के संत के नाम पे बनाया गया था, जिसमें जनता के पैसे और उल्हासनगर मनपा का निधी लगाया गया था, आज वहां वो गार्डन नहीं दिखाई दे रहा।उक्त विषय पर उल्हासनगर की सामाजिक व राजनीतिक संघटनों द्वारा तीव्र आंदोलन छेड़ा गया था,अब इस विषय पर कालानी सोसायटी के रहिवासियों द्वारा सफाई दी गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार १९६२ से स्व. श्री दुनीचंद कालानी जी के माध्यम से ३२ सदस्यों द्वारा बनाई गई कालानी सोसायटी की इमारत पुरानी हो जानेके कारण पूनर्वसन कार्य शुरू किया गया। अब वहां १७ माले की इमारत खड़ी हो रही।
उक्त जगह गार्डन नहीं बना था, खाली जगह का सांई वसनशा बंगलो एरिया के नाम से महानगर पालिका द्वारा संज्ञान लेते हुये सौंदर्यीकरण हुआ था। अब हमारी आस्था उसी नाम मे बरकरार है, इमारत बन जानेपर उक्त जगह पर सांई वसनशा का नाम दिया जायेगा, ऐसा आश्वासन कालानी सोसायटी के रहिवासियों द्वारा दिया गया है।