उज्जैन महाकाल मंदिर के गुरुवर्य तपस्वी श्री महायोगी बमबमनाथजी आघोरी (महाराज) का पहली बार उल्हासनगर शहर में हुआ आगमन।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
श्री कालभैरव मंदिर जागृत देवस्थान शांतिनगर श्मशान भूमि, कल्याण – अंबरनाथ रोड़, उल्हासनगर -३ में दिनांक ३० से १ जून २०२४ तक तीन दिनों का होम, हवन, दर्शन और महाप्रसाद का आयोजन किया गया जहां उज्जैन महाकाल मंदिर के गुरुवर्य तपस्वी श्री महायोगी बमबमनाथजी आघोरी (महाराज) का पहली बार उल्हासनगर में आगमन हुआ और वहां पर सभी भक्तों को महाराज ने आशिर्वाद और दर्शन देकर आऐ हुए सभी भक्तों को निहाल किया इस आयोजन के प्रमुख संचालक गुरूवर्य गणेश पुजारी (करमनाथजी आघोरी) ने सभी आऐ हुए भक्तों का आभार माना और गुरुवर्य श्री बमबमनाथजी आघोरी महाराज जी की सेवा और सत्कार किया। मंदिर के प्रमुख सेवादार अमित पुजारी शिष्य ने बताया की हर पूर्णिमा और अमावस्या को श्री कालभैरव मंदिर में ठाणे जिले और पूरे महाराष्ट्र से हजारों भक्त आते हैं और सेवा, पूजा अर्चना करके अपनी मनोकामना पूरी करते हैं।