भाजपा की सोशल मीडिया बैठक संपन्न, विकास कामों को जन तक पहुंचाने पर चर्चा।








उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आमदार कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया बैठक संपन्न हुई। बैठक में आमदार कुमार आयलानी और जिल्हा संयोजक सुजित उपाध्याय के नेतृत्व में सोशल मीडिया के माध्यम से विकास कामों को जन तक पहुंचाने पर चर्चा की गई।
बैठक में भाजपा के सदस्य विरु लुल्ला, दीपक भाटिया, और महेंद्र चंदानी को जिल्हा में सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया। इस बैठक में आमदार कुमार आयलानी, सुजित उपाध्याय, युवा अध्यक्ष राकेश पाठक, फुलचंद यादव, अर्जुन भाटिया, चंद्रशेखर यादव, योगेंद्र सिह, उदय सिह, लीलाधर भावसार, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।