उल्हासनगर शिवसेना, युवासेना शहर प्रमुख,अधिकारी व पदाधिकारी कोंकण ग्रेजुएट चुनाव की दिन रहे बेपत्ता।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
कोंकण ग्रेजुएट चुनाव २६ जून २०२४ के दिन हुआ जिसमें भाजपा के और से वकील निरंजन डावखरे और महाविकास आघाड़ी की और से रमेश कीर में सीधी टक्कर थी। उल्हासनगर शहर से भी लगभग ६०% मतदान हुआ जिसमें उल्हासनगर भाजपा,मनसे के सभी लोग साथ थे वही दूसरी ओर महाविकस आघाड़ी की और से सभी लोग मतदान केंद्र के बाहर एक साथ दिखे परंतु उल्हासनगर शिवसेना का एक भी शहर प्रमुख, अधिकारी और पदाधिकारी ना इस कोंकण ग्रेजुएट चुनाव का प्रचार करते हुए पाया गया ना ही मतदान केंद्र के आस पास दिखाई दिए इसका सीधा असर आने वाले विधानसभा चुनावों में दिख सकता है।