Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
श्रद्धांजली सभा में सभी सामाजिक संघठन व आम खास लोग हुए शामिल।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
कुमारी दिशा किथानी, २१ वर्षीय यह बेटी ३ दिन पहले डंपर हादसे में मृत्युमुखी हुई, ईश्वर इनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस परिवार के दुःख में शामिल होकर सांत्वना देने हेतु आज शाम श्रद्धांजली सभा का आयोजन जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति ,, जय झूलेलाल सेवा समिति, व शशिकांत दायमा टीम के द्वारा किया गया था, सेकड़ो की संख्या में इस दुख की घड़ी में दिशा के भुक्तभोगी माता पिता व अन्य सगे संबंधीयो से लोगो ने की मुलाकात,
आगामी काल मे ऐसा दुःखद हादसा किसी की जान न जाए उस विषय पर रोष प्रकट करते हुए सख्त कर्यवाही की मांग की गई, नेताओ सहित समाज सेवको ने अपनी नाराजगी जाहिर की, तथा बिटिया की स्मृतिमें श्रद्धासुमन अर्पित किये।