SocialUlhasnagar
आदर्श विकास मंडल की और से एक दिवसीय विपासना शिविर का आयोजन।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
आदर्श विकास मंडल उल्हासनगर—४ की और से एक दिन का विपासना ध्यान शिविर का आयोजन आने वाली १० सितंबर को किया गया है। यह शिविर एक दिन के लिए चंद्रमीनी बुध विहार उल्हासनगर रेलवे स्टेशन में रखा गया है। यह शिविर सुबह १० बजे से शाम ४.४५ तक रहेगा जिसमें सुबुह रजिस्ट्रेशन करवाना है उसके बाद आनापान मेडिटेशन,विपसाना मेडिटेशन उसके बाद भोजन अंत मैं मेत्ता और प्रवचन होगा।जिस किसको इस शिविर का लाभ लेना वोह उपासक व उपासिका मोबाइल क्रमांक: ९३२१२७४३५६ पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
शौर्य टाइम्स व आदर्श विकास मंडल की तरफ से यही अपील की जाती है की ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का लाभ ले।