Breaking Newsguidelines CrimeheadlineHeadline TodayMaharashtraMumbaiNavi Mumbai

10 महीनों के लंबे इंतेज़ार के बाद भी वयोश्री योजना का लाभ ना मिल पाने के हज़ारों बुज़ुर्ग निराश।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य के 65 वर्ष के ऊपर के  बुजुर्ग नागरिको के लिए वयोश्री योजना की शुरुवात 16 फरवरी 2024 की गयी थी, लोकसभा विधानसभा के पहले शुरू इस योजना के तहत राज्य के बुजुर्ग नागरिको को 3000 रुपये के उपकरण खरीदने के लिये आर्थिक मदद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी ऐसी घोषणा की गई थी।


अंबरनाथ, उल्हासनगर व कल्याण के हज़ारों बुज़ुर्गों ने लाइनें लगाकर, बैंको में केवाइसी कराकर, आधार पेन कार्ड लिंक कराकर और अपने पुराने डॉक्युमेंट्स ढूंढकर जोड़कर इस योजना के फॉर्म भरे, परंतु, 10 महीनों के लंबे इंतेज़ार के बाद भी इस योजना का लाभ ना मिल पाने के हज़ारों बुज़ुर्ग निराश है।

नई राज्य सरकार से अपेक्षा है कि इन बुज़ुर्गों को इस योजना का लाभ दिलायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights