उल्हासनगर पुलिस की विचित्र नीति: विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के हद के सभी डांस बारों पर पुलिस तैनात,अन्य डांस बारों,मटके के अड़े, जुआ क्लबों और लॉजिंग एंड बोर्डिंग पर मेहरबानी।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर के डांस बारों को लेकर पुलिस की विचित्र नीति सामने आई है। विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के हद में स्थित सभी डांस बारों पर रात 9.30 से रात 1.30 बजे तक पुलिस तैनात की गई है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जबकि शहर के अन्य डांस बारों,मटके के अड़े,जुआ के क्लबों और लॉजिंग एंड बोर्डिंग को लेकर पुलिस मेहरबान नजर आ रही है।
आखिर विचित्र नीति को सिर्फ विट्ठलवाडी के हद में चल रहे डांस बारों पर क्यों? क्या पुलिस अन्य डांस बारों,मटके के अड़े,जुआ के क्लबों और लॉजिंग एंड बोर्डिंग पर मेहरबान है क्या?क्या यह नया वसूली का धंधा है?आखिर किसके आदेश पर यह इन ४ डांस बारों पर पुलिस अपनी निगरानी रख रही है?
आखिर क्या पुलिस प्रशासन इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देगी?