Uncategorized

आइए जानते है गणगौर चौक ग्राउंड की पूरी सचाई।

भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील राणा के मार्गदर्शन के में मैदान बचाओ समिति…..

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा

उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा आरक्षित छोटे बच्चों के खेलने की जगह पर उल्हासनगर के भू माफियाओं द्वारा कब्जा शुरू हो गया था।उल्हासनगर १ तेजुमल चक्की स्थित गणगौर चौक ग्राउंड भू माफियाओं के चपेट मैं आ चुका था और उस ग्राउंड पर भू माफियाओं द्वारा उल्हासनगर महानगर पालिका के बिना किसी अनुमति की वहा पर पत्रे लगा कर काम शुरू भी कर दिया है।यह ग्राउंड बच्चों के खेलने खुद के लिए आरक्षित है परंतु आज उस जगह पर दादागिरी कर उल्हासनगर के भू माफियाओं द्वारा काम शुरू कर हड़पा जा रहा था जिसके चलते उल्हासनगर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव सुनील राणा, मनसे के मैन्नूद्दिन शेख, कैलाश वाघ,युवसेना के कल्पेश वाघ निलेश माने, राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष के योगेश पाटील और भाजपा के सतीश मराठे इनकी पूरी टीम ने उल्हासनगर महानगर पालिका के साथ लेटरबाजी कर इस ग्राउंड पर चल रहे काम को बंद करवाने की अनुमति लाई परंतु इसके बावजूद उल्हासनगर के भू माफियाओं इस ग्राउंड पर नजर टिकाए बैठे है। २०१३ से मनसे के कैलाश वाघ, मैनुद्दीन शैख, ने इस ग्राउंड को बचाने की शुरुवात की थी परंतु १० साल बाद फिर भू माफियाओं ने उस ग्राउंड पर अपने दावा ठोका जिसके चलते सुनील राणा, मनसे के मैनुद्दीन शैख,कैलाश वाघ सतीश मराठे और कल्पेश वाघ गार्डन बचाओ समिति ने उल्हासनगर महानगर पालिका प्रभाग समिति १ के आयुक्त अजीत गोवारी ने उस ग्राउंड पर जाकर भू माफियाओं द्वारा चल रहे काम को पूरी तरीके से तोड़ दिया। उस समय विकास शेळके, विशाल शेळके,अजय पटाईत, साजिद खान,अक्षय पटाईत,सुजल पाटील बिपिन यादव और उनके सहकारी बडी मात्रा मे उपस्थित थे।
शौर्य टाइम्स ने उल्हासनगर महानगर पालिका के नगररचना विभाग मैं जांच पड़ताल की तो वहा पता पड़ा की इस जगह पर किसी भी प्रकार की कोई भी बाउंड्री अथवा बादकाम की अनुमति नहीं दी है इसके बाद उक्त ग्राउंड पर पूरी तरीके से ग्राउंड को भू माफियाओं के चपेट से दूर करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights