Ulhasnagar Breaking News

उल्हासनगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्षा श्रीमती पंचम कालानी व उनकी टीम ने की उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त से मुलाकात।

 










उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा


राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवकों, उल्हासनगर ट्रेड असोसिएशन,फेडरेशन ऑफ सिंधू नगर के व्यापारी का डेलिगेशन राष्ट्रवादी जिल्हाध्यक्ष श्रीमती पंचम ओमी कालानी जी की अध्यक्षता में उल्हासनगर महानगरपालिका के प्रशासक/आयुक्त श्री अजीज शेख जी से मिला. जिसमें उन्होंने उल्हासनगर शहर मे आने वाले २०२३—२४ की नयी बजेट मे किसी प्रकार की टॅक्स व पानी बिल्लो मे बरोतरी नही होनी चाहिये,नए बजेट मे पार्किंग प्लाझा,हाकर प्लाझा जैसे प्रकल्प को प्रवधान होना चाइए है ,ठेकेदार द्वारा हात गाड़ियों से पैसा वसूलने का ठेका रद्द होना चाइए,लोक अदालत की समय सीमा एक दिन से सात दिन की होनी चाहिये,नये उत्तर भारतीय भवन व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भवन के लिये मंजूरी व सिंधू भवन का काम जल्दी पूरा करना,प्रभाग समिती दो के कार्यालय को शिफ्टिंग कर फिर से यात्री निवास में करना जैसे महत्वपूर्ण मुधो पर सकारात्मक चर्चा हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights