१ मई से ३ मई तक उल्हासनगर के सिंधू भवन में मतदाता जागरूकता हेतु भव्य पुस्तक प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगर पालिका और महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सानिध्य में १ मई महाराष्ट्र दिवस मनाने हेतु तीन दिनों की भव्य मराठी व सिंधी पुस्तक प्रदर्शनी आयोजन किया गया। जहां पर पुस्तक प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम , मतदान जागृति अभियान व वोटर आई डी कार्ड बनाने का कार्यक्रम रखा गया था ।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशासक तथा आयुक्त अजीत शेख द्वारा किया गया। उपायुक्त डॉ सुभाष जाधव, उपायुक्त किशोर गवस, अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर व महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामनी, कुमार अयलानी, लाल पंजाबी, राजू जग्यसी व अन्य सदस्य मौजूद थे।
महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा सिंधी पुस्तकों के स्टॉल की जिम्मेदारी शहर की जानी मानी साहित्यकारा प्रिया वछानी व डॉ. संध्या कुन्दनानी को सौंप गई। तीन दिन की भव्य पुस्तक प्रदर्शनी में पहले दिन ही कांदिवली से आये मंथन बच्चानी ने १४,७४५ रुपयो की किताबें खरीदी व अन्य दिनों में भी किताबो की अच्छी बिक्री हुई । ऐसा लग रहा था मानो अब मोबाइल से ऊबकर लोग का रुझान फिर से किताबो की और बढ़ रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मराठी कार्यक्रम के साथ राकेश कारा व उनकी टीम ने बंटवारे का सिंधी समुदाय पर क्या असर हुआ इस विषय पर एक छोटा नाटक भी प्रस्तुत किया। अंत मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।