सत्यशोधक छात्र संगठन और BARTI आंदोलन के सक्रिय सदस्य दिवगंत अमोल खरात को श्रद्धांजलि दी।





उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
सत्यशोधक छात्र संगठन के लीडर एवं डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (BARTI) आंदोलन के सक्रिय सदस्य दिवंगत सत्यशोधक कॉमरेड अमोल जी खरात के प्रथम स्मृति दिवस पर 21 सितंबर 2024 को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सत्यशोधक छात्र संगठन के सदस्यों और लीडर्स, बुद्ध विहार संगठन समिति के मुख्य समन्वक नवीन जी गायकवाड, गौतम जी बस्ते, कामगार लीडर सुनील जी अहिरे तथा अन्य साथी युवाओं ने अमोल जी खरात को क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से सम्मानित किया और उनके संघर्षों की गाथाएं प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ने देश और राज्य में छात्रों को हो रही समस्याओं तथा उनके संघर्षों पर भी चर्चा की, जिससे सभी को वर्तमान स्थिति की गहराई से जानकारी मिली।जिसमें कांग्रेस प्रशिक्षक अमर जोशी ने अपने विचार साझा किए।



