Illegal ConstructionUlhasnagar Breaking News
उल्हासनगर महानगर पालिका के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने ठेकेदार पवन भठीजा को पहनाया अनधिकृत बांधकामों का ताज।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर १ बिरला गेट स्थित ओम बेकरी के बाजू में और पूजा ज्वेलर्स के पीछे बैरक नंबर १ हरमन मोहता गेट उल्हासनगर १ के यह बिना सनद, बिना वैध प्लान के, समस्त नियमों – कायदों व कानून का उल्लंघन करके किया जा रहा २ मंजिले RCC का निर्माण कार्य जोरों शोरों से शुरू है। यह दोनों अनधिकृत कार्य निर्माण बिल्डर पवन भठीजा द्वारा किये जा रहे है। इन अवैध RCC निर्माण कार्यों की शियाकत कई बार उल्हासनगर १ प्रभाग समिति को भी की गई है परंतु शिकायत करने के बाद भी अब तलक किसी भी प्रकार की कारवाई नही हुई है इस बात से ऐसा लगता है बिल्डर पवन बठीजा ने आयुक्त अजीज शेख व उपायुक्त जमीर लेंगरेकर तक, सबको प्रबंधित कर अपनी जेब में रख लिया है। शायद यही कारण है कि नगर निगम आयुक्त का इसी रास्ते रोज आना-जाना है। फिर भी अनेकों शिकायतों के बावजूद उनकी नजर इस अवैधनिर्माण पर नहीं पड़ रही है। उल्हासनगर महानगरपालिका में बिना वैध प्लान के धड़ल्ले से प्रबलित कंक्रीट (RCC) की अवैध बहुमंजिला इमारतों का निर्माणकार्य शुरू है। जो विकासशुल्क वसूलकर सरकारी तिजोरी में जाना चाहिए वह शुल्क कुछ भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों की तिजोरी में पहुंच रहा है। इस तरह उल्हासनगर महानगरपालिका की दयनीय स्थिति को यह भ्रष्ट अधिकारी और दयनीय बना रहे हैं। इसी तरह भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में उल्हासनगर कैम्प क्रमांक-१, बिर्लागेट के बगल दो मंजिला अवैध दुकान का निर्माणकार्य और पूजा ज्वेलर्स के पीछे बैरक नंबर १ हरमन मोहता गेट उल्हासनगर भवन निर्माता पवन भठीजा ने शुरू कर रखा है। उल्हासनगर शहर अवैध निर्माणों से पटा पड़ा है। अक्सर कोई न कोई अवैध इमारत ढह जाती है। जिसमें दबकर जनहानि तो होती ही है। साथ ही कई परिवार बेघर हो जाते हैं। जिनको किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिल पाती और जिन इमारतों को पचास साठ वर्षों तक टिका रहना चाहिए वह पंद्रह से बीस वर्षों में ही ढह जा रही हैं। फिर भी इस बारे में कोई सोचने-विचारने को तैयार नहीं है। और चल रहे अवैधनिर्माण कार्य को संरक्षण देकर अपनी इच्छापूर्ति करने में लगे हैं। इस बात से ऐसा लगता है उल्हासनगर महानगर पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी जेबें गर्म करने में व्यस्त हैं। सरकारी विफलता की तस्वीर बिर्लागेट के सामने मुरबाड रोड से उल्हासनगर पुलिस स्टेशन जाने वाली सड़क पर ओमबेकरी के बाजू में उल्हासनगर-१ और पूजा ज्वेलर्स के पीछे बैरक नंबर १ हरमन मोहता गेट उल्हासनगर १ में दिखाई दे रहा है। जहाँ बिना वैध प्लान के सभी नियमों और कानूनों का उल्लंघन कर दो मंजिला प्रबलित कंक्रीट (RCC) का निर्माण कार्य बिंदास धड़ले से शुरू है। इस अवैध इमारत का निर्माणकार्य भवन निर्माता पवन भठीजा कर रहे हैं। अब देखना यह है कि इस खबर के बाद प्रशासन जागरूक होता है या गांधी के तीन बंदरों की मुद्रा में स्थापित रहता है।
शौर्य टाइम्स उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त व प्रभाग समिति १ से यह अपील करता है की जल्द से जल्द इस दुकानों का काम व पूजा ज्वेलर्स के पीछे बैरक नंबर १ हरमन मोहता गेट उल्हासनगर बंद करवाया जाए और बिल्डर पवन भठीजा के ऊपर MRTP के तहत करवाई की जाए।