उल्हासनगर भाजपा मंडल ५ के अध्यक्ष बंटी कुर्सीजा को राजस्थान हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, बेल खारिज।






उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उल्हासनगर मंडल ५ के अध्यक्ष बंटी कुर्सीजा को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी बेल याचिका खारिज कर दी है।
बंटी कुर्सीजा पर आरोप है कि उन्होंने राजस्थान के भिलवाड़ा से कपड़ा मंगाकर उल्हासनगर में बेचकर करोड़ों रुपये का फ्रॉड किया है। भिलवाड़ा के मिल्स मालिकों ने बंटी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद बंटी राजस्थान की सेशन कोर्ट गए थे, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली। इसके बाद बंटी ने राजस्थान हाईकोर्ट में बेल की अर्जी लगाई थी, जिसे अब खारिज कर दिया गया है।
इस मामले में बंटी कुर्सीजा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।