यल्लमा देवी का भाजपा नेता महेश सुखरामानी को मिला आशीर्वाद।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक २ में स्थित मंजू देवी समाज मंदिर हाल में यल्लमा देवी का कार्यक्रम मंगलवार के दिन बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में भजन संगीत का भी आयोजन हुआ इस खास मौके पर महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामानी को यल्लमा देवी का आशीर्वाद मिला और उन्हों ने माता रानी का दर्शन किया। माता रानी का यह कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम बबलू गुरु द्वारा आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में बाबू गुरु, सनाप गुरु सहित तृतीय पंथी समाज और यल्लमा देवी के श्रद्धालु भक्तगण शामिल थे।