चेटीचंड महापर्व पर महाबाइक रैली का आयोजन मंगलवार ९ अप्रैल २०२४ को।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आराध्य देव भगवान श्री झुलेलाल जी का अवतरण दिवस पर मंगलवार ९ अप्रैल २०२४ के दिन लालसाई के प्रेमियों द्वारा लगातार तीसरे साल एक विशाल महाबाईक रैली का आयोजन किया गया है। यह महाबाईक रैली कैम्प १ रेजेंसी एंटीलिया से शुरु होकर उल्हासनगर ५ स्थित जय झूलेलाल प्रवेश द्वार तक चलेगी।
उसी आयोजन की पूर्व तैयारी व जानकारी हेतु सोमवार १ अप्रैल २०२४ को शाम ७.३० बजे धन गुरुनानक डेरा संत थाहिरीया सिंह साहेब दरबार उल्हासनगर ३ में शहर के सभी एनजीओ, सामाजिक संघटनों के साथ कार्यक्रम की घोषणा होगी।
इस बाइक रैली का मकसद चेटीचंड महायात्रा जो १० अप्रैल को निकलेगी उसमें उत्साह लाने की खातिर यह बाईक रैली आयोजित की गई है। बाइक रैली को सफल बनाने के लिये आज शाम की बैठक में हिस्सा लेकर अपने सुझाव देने की अपील आयोजक महेश सुखरामाणी, कार्याध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य एकेडमी द्वारा दी गयी।