उल्हासनगर महानगर पालिका के शिक्षण विभाग में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की फाइलें धूल खा रही है और बहोत जल्द उन फाइलों में दीमक लगने की संभावना नजर आ रही है।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगर पालिका के शिक्षण विभाग में हुए लाखों करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की फाइलें धूल खा रही है और उन फाइलों में बहोत जल्द दीमक लगने की संभावना नजर आ रही है। वैसे तो उल्हासनगर महानगर पालिका भ्रष्टाचार का केंद्र माना जाता है परंतु अब उस से आगे बडकर उल्हासनगर महानगर पालिका के शिक्षण विभाग के अधिकारी करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हजम कर चुके है। उल्हासनगर महानगर पालिका शिक्षण विभाग मैं चिकी घोटाला,खिचड़ी घोटाला,स्कूल बनाने का घोटाला,सेनेटरी पैड मशीन घोटाला, रैनकोट घोटाला, बैग घोटाला,गणवेश घोटाला,पुस्तक घोटाला, ऐसे कई और अनगिनत घोटालों को किया जा रहा है नजर अंदाज।
आखिर क्यों उल्हासनगर शहर की विद्यार्थी सेना भी इन घोटालों पर क्यों थामी बैठी है चूपी?