पूर्व नगरसेवक शंकर (शेरी) लुंड द्वारा ३० जुलाई तक प्रतिदिन मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना शिविर का आयोजन।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
पूर्व नगरसेवक शंकर शेरी लुंड के कार्यालय में आज से 30 जुलाई तक प्रतिदिन शिविर आयोजित किया गया है, जहां सभी लोगों के लिए मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना की सुविधा निःशुल्क (फ्री) की सुविधा रखी गई है। जिसका लाभ शहरवासियों को जरूर उठाना चाहिए।
यह शिविर 30 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ उठाने का समय:- प्रातः 11:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक
इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी दस्तावेज अपने साथ लाएं। 1) लाभार्थी का आधार कार्ड 2) राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, मतदान प्रमाण पत्र 3) बैंक खाते और पासबुक के पहले पृष्ठ की फोटोकॉपी, 5) पासपोर्ट आकार का फोटो।
किसी भी अधिक जानकारी के लिए कृपया शंकर (शेरी) लुंड 9321255555 से संपर्क करें। या स्नेहा चुघ भाजपा महिला मोर्चा महासचिव उल्हासनगर 7774801551 से।