Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
दोपहर १२ से ४ और रात १० बजे से सुबह ४ तक हैवी व्हीकल उल्हासनगर शहर में आ सकेगी।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर में गत सप्ताह हुये अपघात में एक युवती की हुई मृत्यु से क्षुब्ध नागरिकों की मांग पर राजेश वधर्या, उमनपा पूर्व स्थाई समिति सभापति द्वारा उपायुक्त ट्रैफिक पुलिस से मांग की गई थी।
इसी मांग को ध्यान में रखते हुये आज से दोपहर १२ से ४ और रात को १० बजे से सुबह ५ तक हैवी व्हीकल उल्हासनगर शहर में आ सकेगी इसके अलावा समय पर हैवी व्हीकल उल्हासनगर शहर में आने के लिए बंदी रहेगी और अगर उसका कोई उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर कानूनी कारवाई की जाएगी। ऐसा कहते हुये आज ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।