Ulhasnagar festival
उल्हासनगर युवासेना शहर प्रमुख शुशील पवार द्वारा महाशिवरात्री के दिन किया गया महा प्रसाद का वितरण।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
भगवान शंकर की आराधना का पर्व और शिव-पार्वती के विवाह का उत्सव महा शिवरात्रि इस साल १८ फरवरी को धूमधाम से मनाया गया, भोले के भक्त जगह-जगह कांवड़ लेकर निकले, शिव-शक्ति के विवाह की वर्षगांठ के रूप में महाशिवरात्रि मनाई जाती है, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिव और शक्ति के मिलने के उत्सव के रूप में मनाते हैं, शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, शिव मंदिर में जलाभिषेक का कार्यक्रम रात भर दिन भर चलता रहा। वहीं दूसरी ओर उल्हासनगर मैं हर मंदिर और शिवाले हर चौक चौक पर लोगों द्वारा प्रसाद का भी वितरण किया जाता है ऐसे मैं हर साल की तरह इस साल भी उल्हानसागर मैं युवा सेना के शहर प्रमुख शुशील पवार द्वारा भी धनवंत्री हॉस्पिटल के नीचे लाल चक्की चौक उल्हासनगर ४ मैं शाम को ५.३० बजे बड़े पैमाने पर उल्हासनगर वासियों के लिए प्रसाद का आयोजन किया गया था जिसमें लोगों ने हजारों की संख्या मैं हिस्सा लिया और प्रसाद का आनंद लिया।