राशन की दुकानों पर दिवाली किट जल्द उपलब्ध हों – मनसे शहर संघटक मैनुद्दीन शैख।
राशन की दुकानों पर दिवाली किट जल्द उपलब्ध हों – मनसे मैनुद्दीन शैख
महाराष्ट्र सरकार का दिवाली किट देने का फैसला कागजों पर— मनसे शहर संघटक मैनुद्दीन शैख
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र में भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में दीवाली किट देकर उनकी दिवाली को मीठा बनाने का फैसला १० दिन पहले किया था। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से १.६३ करोड़ राशन कार्ड धारकों को सीधा फायदा होगा ऐसा भी बताया गया था, कैबिनेट कमेटी ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त दीवाली किट देने का फैसला लिया जिसमें १ किलो चीनी, १ लीटर ताड़ का तेल, १ किलो चना दाल और १ किलो चावल होगा, जो मात्र १०० रुपये में राशनकार्ड धारकों को मिलना था, परंतु ऐन दिवाली के सामने आजतक उक्त सुविधा राशन दुकान में उपलब्ध नहीं हुई इसका जवाब मांगने आज उल्हासनगर मनसे के मैनुद्दीन शैख व अन्य मनसे के पदाधिकारीयों ने राशन आपुर्ति विभाग में धावा बोलकर अधिकारी को एक कीट प्रदान किया।ख़ैर, महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई दिवाली किट की यह घोषणा प्रत्यक्ष में उतरे तो राशनकार्ड धारकों की दिवाली सही मायने में हों।मनसे के शहर संघटक मैनुद्दीन शेख ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम लोगों की भावनाओं को महाराष्ट्र सरकार तक पहुंचाएं और इन किटों को जल्द से जल्द राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण परिवहन सेना के नगर अध्यक्ष कालू थोराट, संभाग अध्यक्ष बादशाह शेख, राहुल वाकेकर, अमित फुंडे, जीतू शेट्टी और मनसे के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।