Breaking NewsheadlineHeadline Todayillegal dance barsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
उल्हासनगर महानगर पालीका द्वारा राखी ऑर्केस्ट्रा (डांस बार) पर हुई तोडू कारवाई।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश के बाद महाराष्ट्र के तमाम शहरों में डांस बार तथा पब पर करवाई हुई थी उसी तर्ज पर उल्हासनगर मनपा ने भी पिछले २ हफ्तों में उल्हासनगर शहर के 3 डांस बार तोड़े थे,आज फिर मनपा ने 9 जुलाई को उल्हासनगर 4 श्री राम चौक स्थित राखी डांस बार पर मनपा का बुल्डोजर चला और बार को उद्वस्थ किया गया।
उल्हासनगर शहर में कुल 12 डांस बार है,अभी और ८ डांस बार बाकी है।