उल्हासनगर में पहली बार मस्जिद में हुवा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
जिसने एक इंसान की जान बचाई, गोया की उसने सारी इंसानियत की जान बचाई,इसी संदेश को सच करते हुऐ ईद-ए- मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सुन्नी जामा मस्जिद ट्रस्ट सम्राट अशोक नगर,उल्हासनगर ३ द्वारा आज २४ सितंबर को सम्राट अशोक नगर उल्हासनगर ३ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिबीर में १५० से अधिक मुस्लिम तथा विविध धर्म के भाइयों ने हिस्सा लेकर मस्जिद में रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की है।
इस अवसर पर पुर्व विधायक श्री पप्पु कलानी सहाब ने भेट देकर आयोजको की हौसला अफजाई की साथ ही साथ सेन्ट्रल पोलीस स्टेशन के वरीष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री मधुकर साहेब उपस्थित रह कर रक्तदाताओ की तथा आयोजकोकी तारीफ की।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सुन्नी जामा मस्जिद के ट्रस्टी आसिफ शेख, मंसूर शेख, इस्माइल शेख ,शरीफ भाई तथा तोसिफ शेख इन्होंने कही कठिन परिश्रम लिए इनके साथ बिलाल शेख,इम्तियाज अंसारी, निहाल अख्तर, अल्ताफ मुंशी ,आमिर चौधरी, अशरफ अंसारी चांद चौधरी, जीशान खान, अमित चौधरी ,मोहम्मद मुंशी, अलमास इन सभी ने बहुत मेहनत की।
रक्तदान शिविर में समाज के विविध नेताओं ने भेंट दी उसमें जमील खान, फिरोज खान ,दशरथ चौधरी, रामेश्वर गवाई, आदिनाथ पालवे, नाना पवार, नसीर खान, असलम शेख, गौतम ढोके ,निलेश देवडे ,मोनू सिद्दीकी,नितेश राजपूत सोनू शेख, शरद म्हात्रे, करण रणवीर उम्मीद फाउंडेशन का सभी पदाधिकारी तथा विविध नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर युवा समाज सेवक शिवाजी रगड़ेजी ने कहा इस तरह का आयोजन पहले कभी नहीं देखा पहली बार मस्जिद में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ इसमें एकात्मता, भाईचारा और समाज के प्रति सदैव आगे आकर मदद करने का हौसला मुस्लिम समाज में है यही संदेश आज सुन्नी जामा मस्जिद ट्रस्ट सम्राट अशोक नगर ने दिया।