सिंधी फिल्म “हली पई आ ” शो हुआ संपन्न: महेश सुखरामानी
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
सिंधी सिनेमा हली पई आ जो लगातार एक हफ्तों से चल रहीं है अशोक अनिल मल्टीप्लेक्स, उल्हासनगर-3 में 25 जून 2024 की शाम अशोक अनील मल्टीप्लेक्स मिराज सिनेमा में एक बार फिर भारतीय सिंधू सभा उल्हासनगर के अध्यक्ष राजेश अमरनानी, बंटी सुखेजा और महिला विंग की अध्यक्ष धनवंती नागपाल द्वारा विशेष सिंधी मूवी (हली, पई ,आ )शो को स्पॉन्सर किया , इस मूवी को देखने की उत्सुकता लोगों में थी पुरा सिनेमा हॉल ऑडियंस से भरा रहा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष श्री महेश सुखरामानी जी साथ ही इनकी धर्मपत्नी नीतू सुखरामानी जी और कलाकारों को प्रोत्साहन भी किया गया।
महेश सुखरामानी जी ने बताया की इस फ़िल्म को प्रोड्यूसर गुलशन लुल्ला और डायरेक्टर देवेश नैनी व युवा कलाकारो ने मिलकर बनाया है यह फ़िल्म सिंधी युवा पीढ़ी पर आधारित है और सिंधी कल्चर और सिंधी भाषा को भी प्रोत्साहित करने हेतु बनाया गया है बहुत ही अच्छी फिल्म है ओर भी लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए और टिकट खरीद कर देखनी।