युवासेना ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मल्टी लिंक केंद्र पर अवैध वसूली का आरोप।


उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर पूर्व युवासेना ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मल्टी लिंक नामक आधार कार्ड नोंदणी केंद्र पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। युवासेना ने आरोप लगाया है कि इस केंद्र पर आधार कार्ड नोंदणी, पैन कार्ड, वोटिंग कार्ड और लाडकी बहिण योजना के लिए अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।
युवासेना के शहर प्रमुख सुशील पवार ने कहा कि मल्टी लिंक केंद्र पर दुपलिकेट आधार कार्ड और खोटे कागदपत्रों के आधार पर आधार कार्ड बनाने का काम भी चल रहा है। उन्होंने तहसीलदार से मांग की है कि इस केंद्र पर योग्य कार्रवाई की जाए और इसे बंद किया जाए।
इस मौके पर युवासेना के शहर सचिव गौरव भानुशाली, शिवम साळवे, उप शहर अध्यक्ष प्रवीण करीरा, विभाग अधिकारी अविनाश निकुंभ, हफीज खान, सोनू गुप्ता और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।