Breaking NewsheadlineHeadline TodaypoliticsSocialUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
शून्य से शिखर तक का सफर सिंधी समाज ने तय किया : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर। भोपाल के लालघाटी सुंदरवन गार्डन में दो दिवसीय मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया इस मेले के आखिरी दिन रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शून्य से शिखर तक का सफर सिंधी समाज ने बड़ी मेहनत के साथ तय किया है जो अपने आप में एक काबिले तारीफ है और मे इसके लिए मे सभी सिंधी समाज को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ बमोहन यादव को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया औऱ महारष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामानी और सहयोग फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ राम जव्हरानी को सम्मानित भी किया गया। इस खास मौके पर विधायक भगवान दास सबनानी, आलोक शर्मा, सुमित पचौरी, मनीष दरयानी, नरेश तलरेजा, जगदीश साहिता, अशोक मनवानी, मोहन लालवानी. हरीश नागदेव, महेश बजाज सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस मेले में विशेष रूप से हिंदुस्तान के अलग अलग शहरो से सिंधी समाज के लोग शामिल हुए। महेश सुखरामानी ने जानकारी देते हुए कहा कि सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित मेले में सिंधी व्यंजन रखा गया था जिसमे सिंधी कड़ी चावल, सेल फुल्का, डोडो चटणी, साई भाजी, कोकी जैसे अनेक सिंधी व्यंजन खाकर लोगों ने लुफ्त उठाया और बहराना साहब में माथा टेक कर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में यह कार्यक्रम अपने आप में एक यादगार पल बन गया जिसको लोगों ने खूब पसन्द किया।