स्वराज्य का अभिमान, शिवराय का सम्मान: 12वीं शिवज्योति मशाल यात्रा का भव्य आयोजन।




उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
अखंड हिंदुस्थान के आराध्य दैवत छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती उत्सव का भव्य आयोजन बुधवार, 19 फरवरी 2025 को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रीय छावा संघटना द्वारा शिवज्योति मशाल यात्रा का आयोजन किया गया, जो शिवजन्मभूमि किले शिवनेरी से स्वराज्य के पहले आरमार किले दुर्गाड़ी तक पहुंची।
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और वीरता का प्रदर्शन
शिव जयंती समारोह के तहत उल्हासनगर-4 के भाटिया चौक पर विविध सांस्कृतिक और पारंपरिक वीरता के प्रदर्शन किए गए, जिनमें –
✅ बाल शिवाजी के रूप में सजे हुए नन्हे बच्चे
✅ बदलापुर के ढोल-ताशा पथक द्वारा गूंजता नगाड़ा वादन
✅ बेंजो पथक द्वारा उत्सवी धुनों की प्रस्तुति
✅ सिख मार्शल आर्ट गटका और मर्दानी खेल का अद्भुत प्रदर्शन
इन आयोजनों में सैकड़ों शिवभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और छत्रपती शिवाजी महाराज की गाथा का गुणगान किया।
19 फरवरी की शाम 6 बजे, भाटिया चौक, उल्हासनगर-5 में शिवभक्तों व शंभुभक्तों की उपस्थिति में शिवज्योति मशाल पूजन किया गया। इस ज्योति को अखंड प्रज्वलित रखा गया, जिससे स्वराज्य की गौरवशाली परंपरा और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणादायी गाथा को उजागर किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रीय छावा संघटना, निखिल नामदेव गोळे, नयनिश गोळे सहित सैकड़ों शिवभक्त और शंभुभक्त उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को एक भव्य, प्रेरणादायी और ऐतिहासिक क्षण बताते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन ने हिंदवी स्वराज्य की तेजस्वी परंपरा और छत्रपती शिवाजी महाराज के अद्वितीय पराक्रम को याद करते हुए युवा पीढ़ी को प्रेरित किया। उल्हासनगर में ऐसा भव्य और ऐतिहासिक आयोजन देखना एक सौभाग्य की बात रही।