Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
अखिल भारतीय मानवाधिकार संघटन द्वारा किन्नर मित्र व समाजसेवी सम्मानित।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
अखिल भारतीय मानवाधिकार संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम यु दुआ और उल्हासनगर के पुर्व विधायक पप्पु कालानी जी की उपस्थितिमें उल्हासनगर अंबरनाथ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाजसेवीयों को अखिल भारतीय मानवाधिकार संघटन महाराष्ट्र राज्य प्रभारी अजय राव चिरिवेला द्वारा पुरस्कारों से सन्मानित किया गया।
उल्हासनगर कल्याण में तृतीयपन्थियों को संघठित करके उनकी सेवा करने वाली संस्था किन्नर अस्मिता की मुखिया निता केणे जी, उल्हासनगर मनपा की स्वच्छता दूत सिमरन और समाजसेवी सिमरनसिंग को सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर समाजसेवीका भानु पाल, सुजाता भोईर व अन्य उपस्थित रहे।