उल्हासनगर शहर के बुकियों पर जोन ४ के डीसीपी और क्राइम ब्रांच मेहरबान।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आईपीएल २०२४ यानी इंडिया का त्योहार शुरू हो चुका है और इस आईपीएल में कई बुकी माला माल हो चुके है, तो वही कही फंटर कंगाल हो चुके है। आज आईपीएल को शुरू होते हुए २५—३० हो चुके है परंतु इसके बावजूद उल्हासनगर शहर के एक भी बुकी पर करवाई न होने से शहर की पुलिस और जोन ४ के डीसीपी के कार्यप्रणाली पर सवालयित निशान उठ रहे है की कही जोन ४ के डीसीपी और क्राइम ब्रांच की साठगांठ से यह धंधा तो फलफूल नहीं रहा।
उल्हासनगर शहर मैं लगभग ५०० से ज्यादा बुकी है जो हॉट लाइन और आईडी जैसे लोटस,ALPANEL, क्रिक्सबेट और कई सारे आईडी देकर पंटर को जुआ खिलवा रहे हैं।
उल्हासनगर शहर में विकी शामदासन उर्फ रोबोट, के.के उर्फ कमलेश अचरा,आकाश, किशु,विजय डिंगवानी,सरदार,विनोद उर्फ युवी,किशोर,आकाश और टक्की, हिरो संतुरमानी उर्फ (DB), हितेश क्रिशनानी, सागर तेजवानी,अजय भटीजा उर्फ बटाटा ,राज तेजवानी उर्फ राज खान,विनोद उत्तमचंदानी उर्फ युवी, संजय हरदासनी उर्फ सैम,आकाश सेठ ५ नंबर, सन्नी ठकुरानी,राजू फुलवंडे उर्फ राजू अकोला ,आकाश भाई, किशोर छापरू उर्फ किशु खान, संजय धवानी उर्फ कारो, नवीन बजाज उर्फ गबरू जैसे कई बुकी है। परंतु २०२४ की आईपीएल में एक भी बुकी पर करवाई ना होने से पुलिस प्रशासन पर सवालियत निशान उठ रहे है।
अब क्या पुलिस प्रशासन की तरफ से कार्यवाई होगी भी या नहीं..या चुनाव की आड में होगा इन बुकियोन का बोल बाला।