उल्हासनगर महानगरपालिका विराट आंबे स्पोर्ट्स पर मेहरबान।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त मा.अजिज शेख विराट आंबे स्पोर्ट्स क्लब श्री आसान बालानी पर मेहरबान है ।उल्हासनगर महानगरपालिका ने श्री आसान बालानी को ३० सालों के लिए विराट आंबे स्पोर्ट्स क्लब भाड़े से दिया है । श्री आसन बालानी ने पिछले २ साल का भाड़ा और यह चालू साल का भाड़ा अंदाजा २० लाख रूपया भाड़ा अभी तक नहीं भरा है। महाराष्ट्र प्रदेश अखिल भारतीय वाल्मिकी नवयुवक संघ के महासचिव संतोष विदेश वाल्मिकी ने आयुकत को लिखित में शिकायत की थी। मालमाता विभाग अलका पवार जी का यह कहना था की कोवीड कोरोना की वजह से आसन बालानी ने २ साल का भाड़ा नहीं भरा है १५ लाख रुपया भाड़ा माफ करने के लिए उन्होने लिखित में अर्ज दिया है। महाराष्ट्र प्रदेश अखिल भारतीय वाल्मिकी नवयुवक संघ के महासचिव संतोष विदेश वाल्मिकी ने यह नर्म विनती है की यह बड़े बिजनेसमेन का भाड़ा उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुकत माननीय अजीज शैख साहेब आप माफ कर रहे हो तो कोविड के समय उल्हासनगर शहर की हजारों लाखों लोगों ने जो बकाया टैक्स का पैसा भरा है वो उन सभी का पेसा वापस कर दिया जाए और जिन्होने टैक्स नहीं भरा है उनसे भी २०१९ से २०२१ सालों का टैक्स माफ कर दिया जाए।