आखिर कब उल्हासनगर शहर की पुलिस इन डांस बार वालों को अपने होने का एहसास दिलाएगी।
उल्हासनगर:- नीतू विश्वकर्मा
आए जानते हैं कुछ खास बातें उल्हासनगर कि जो अवैध रूप से निर्माणों का शहर कहलाने में सब से पहले आता है जहां हर दिन कुछ न कुछ अवैध काम की खबर तो आती है। उल्हासनगर में 10 डांस बार चलता है खुलेआम ना कोई रोकने वाला ना ही कोई टोकने वाला। गुंडे बदमाशो का अड्डा बनगया है डांस बार आए दिन खबरों में घिरा है डांस बार।
उल्हासनगर में पुलिस की नाक के सामने १० डांस बार खुलेआम कानूनों को ताक पर रखकर पूरी रात चलते है। उल्हासनगर व आसपास के बड़े गुंडे बदमाश उल्हासनगर के डांस बार में आकर अश्लील गानों पर पैसों को उड़ाकर बार बालाओं को नचाते है। उल्हासनगर में टोपाज़,वर्षा,गोल्डन गेट,90,मधुर,मस्तानी, आंचल पैलेस और राखी डांस बार चलते है वो भी पुलिस की नाक के सामने वैसे तो उल्हासनगर डीसीपी जोन ४ द्वारा कई बार कारवाई की गई है परंतु दूसरे दिन फिर यह डांस बार खुल जाते है। उल्हासनगर के डांस बारों में आए दिन लफड़े झगड़े भी होते रहते है। उल्हासनगर की युवा पीढ़ी और सीनियर सिटीजन इन डांस बारों में जाके अपनी महफिल जमाते है। शाम सात बजे से रात ५ बजे तक उल्हासनगर के यह डांस बार बिंदास पुलिस के संरक्षण में चलते है। उल्हासनगर के डांस बारों में २०० की बीयर ७०० में बेची जाती है। उल्हासनगर की पुलिस भी डांस बारों पर कारवाई करने से कतराती है। उल्हासनगर की युवा पीड़ी और छुट पुट गुंडे बदमाश इन डांस बारों की महफिल सजते है और अपनी कमाई इन डांस बारों में उड़ाते है। उल्हासनगर के डांस बारों में अश्लील गानों पर बार बलाइए भी जमकर थिरथी है।
शौर्य टाइम्स उल्हासनगर डीसीपी जोन 4 के आयुक्त को यह आवाहन करता हैं इन सभी डांस बारों पर कड़क कारवाई कर इनको बंद करवाया जाए।