वालधुनी नदी स्वच्छता अभियान ५ वे दिन भी उल्हासनगर मनपा द्वारा ज़ोरोशोरों पर।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर से बहने वाली अत्यंत प्रदूषित वालधुनी नदी का स्वच्छता अभियान आज १६ मई से उल्हासनगर कैम्प ३ उल्हास स्टेशन से शुरू हुआ,उल्हास स्टेशन गौशाला के आगे वडोलगाव पुल और हिराघाट तक नदी से कचरा निकालने का कार्य आज ५ वे दिन भी लगातार शुरू हुआ, स्वच्छ्ता के साथ साथ नदी को चौड़ा करने के कार्य मे भी मनपा द्वारा प्रयास शुरू है। ज्ञात हो कि वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री विनोद केणे जी, श्री एकनाथ पवार जी द्वारा उक्त अभियान की शुरुआत से गत ५ वर्षों में करीबन ६००० डम्पर कचरा नदी से निकाला गया है,उमनपा द्वारा वालधुनी नदी स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिस कारण आगामी बरसात में बाढ़ के समय घरों में पानी घुसने का प्रमाण काफी कम हो सकता है,नदी में से केमिकल और सिवेज की बदबू का प्रमाण भी कम हो जाता है।
शौर्य टाइम्स व उल्हासनगर शहर वासी वालधुनी नदी स्वछता अभियान के लिये उमनपा प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद करते हैं।