Breaking NewsCrimeCrime citycriminal offenceheadlineillegal dance barsillegal liquorNo justicepoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking Newsulhasnagar illegal dance barsUnder DCP Zone-4

पुलिस के छापे से बचने के लिए अवैध डांस बारों के चालक ने किया सत्ताधारी पार्टी में प्रवेश।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा


पुलिस के छापे और करवाई से बचने के लिए उल्हासनगर के एक डांस बार चालक ने महाराष्ट्र राज्य के सत्ताधारी पार्टी यानी बालासाहेब की शिवसेना मैं अपने साथियों के साथ जाहिर प्रवेश कर दिया जी हां पुलिस की नाक के सामने चलाने वाले उल्हासनगर के श्री राम चौक सिथिथ डांस बार के चालक रवि वसीटा ने अपने साथियों के साथ कल १५ फरवरी २०२३ की शाम को उल्हासनगर सेंचुरी ग्राउंड स्थित एक शासकीय प्रोग्राम मैं अवैध डांस बार के चालक रवी वसीटा ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों से पक्ष प्रवेश किया यह पक्ष प्रवेश उल्हासनगर के शिवसेना पूर्व शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी की छत्रछाया में हुआ। क्या महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे साहब अब डांस बारों को सारक्षण देंगे?। ज्ञात हो की स्व. धर्मवीर आनंद धीघे साहेब के छत्रछाया वाले अभी के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे साहब ने खुद जाके अवैध डांस बारों मैं जाके तोड़ फोड़ कर दी थी लेकिन कल उल्हासनगर के अवैध डांस बार चालक रवी वसीटा ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी में प्रवेश किया है। यह सब अवैध डांस बार बिंदास चलते है नियम कानूनों और उल्हासनगर शहर के पुलिस डिपार्टमेंट को अपनी जेब मैं रखकर और पुलिस डिपार्टमेंट को अच्छा खासा हफ्ता देकर यह सब डांस बार तो चलते ही थे लेकिन अब इस जाहिर पक्ष प्रवेश के बाद बिंदास नियम कानूनों को ताक पे रखकर बिंदास चलेंगे ऐसी चर्चा उल्हासनगर शहर मैं चल रही है।

अब एक तरफ उल्हासनगर शहर मैं चर्चाओं का बाजार काफी गरम है की अब पुलिस इस बदनाम डांस बार के चालक रवी वसीटा के डांस बार पर करवाई करेगी या मुख्यमंत्री के वगह से इस डांस बार को पुलिस सरक्षण देके जोरों शोरों से चलाएगी और कई घर उद्वस्त करेगी ।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights