पूर्व नगरसेवक राजू जग्यासी के प्रयासों से इंदिरा गांधी गार्डन का हुआ कायापलट।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
यूँ तो उल्हासनगर में दर्जनोंगार्डेन हैं जिनमें कई गार्डेनउचित रखरखाव के चलते खस्ताहाल में हैं। ऐसा हीएक मनपा का गार्डन थाकैंप तीन, स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी गार्डेन लेकिन स्थानीय पूर्वनगरसेवक राजू जग्यासी के प्रयासों से अबइस गार्डेन का कायापलट हो गया है। अब आलम यह है कि यह गार्डेन शहर के सबसे सुंदर गार्डेन की सूची में पहले पायदान पर आ गया है। आपको बता दें कि हाल तक यहगार्डेन खस्ताहाल था और यहाँ नशेड़ियों का जमावड़ा रहता था। जिसके चलते शाम के बाद कोई भी सभ्य लोग इस गार्डेन में नहीं आते थे। जब इस बात की जानकारी स्थानीय पूर्व नगरसेवक राजू जम्यासी एवं उनके भाई पूर्व नगरसेवक रवि जग्यासी ने इस गार्डेन का कायापलट करनेकी योजना बनाई और आखिरकार इंदिरा गांधी गार्डन आज शहर का सबसे सुंदर गार्डेन बन गया है। इस गार्डिन में जग्यासी बंधुओं ने ओपन जीम, बच्चों के खेलनेका साधन, वॉक के लिए व्यवस्था, पेड़ पौधे, दीवारों का रंग रोगन, रंगीन फव्वारा,गार्डेन के अंदर लाइट की व्यवस्था आदिम है या करवाई जिससे इस गार्डेन की रैनक देखते बनती है। सुबह शाम इस गार्डेन में बड़ी संख्या में बच्चे से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं आ रही हैं और हर कोई इस गार्डेनकी सुंदरता से खुश नजर आ रहे हैं । बच्चे भी गार्डेन में खूब मस्ती कर रहे हैं।