अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हिंदी भाषी फाउंडेशन की और से विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का किया समान।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
हिंदी भाषी फाउंडेशन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पे हम सब एक नया संकल्प करते हैं की,अब सिर्फ परियों की कथा ही नहीं प्रेत कहानियां भी हम अपनी बेटियों को सुनाएंगे घोड़े से आते राजकुमार ही नहीं बल्कि तितलियों के परो को कतर देने वाले राक्षसों से भी रुबरू कराएंगे बेटियों को आत्मनिर्भर एवं दुर्गा जैसी बनाएंगे ताकि उन राक्षसों का वध हो सके जो उन पर बुरी नजर डाले,तब होगा हमारा दिवस एक आत्मविश्वास भरा महिला दिवस महिला दिवस के उपलक्ष के दिन आज हिंदी भाषी फाउंडेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री संतोष पांडे जी ने व उनकी टीम ने समाज की काबिल महिलाओं जिसमें शिक्षक सुशीला केणी मॅडम,डाँक्टर सौ पाटील मॅडम,वकील एडवोकेट सौ तोडकर मॅडम ,पत्रकार सौ नीतू विश्वकर्मा,व पोलिस डिपार्टमेंट की महिलाओं का सत्कार सम्मान करके सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मौके पे उनके साथ पूर्व नगरसेवक श्री जयकुमार केणी, उपाध्यक्ष श्री महेश यादव,महासचिव श्री प्रमोद पांडे,कार्याध्यक्ष श्री बिपीन सिंग,संतोष कुलकर्णी,मोनू शुक्ला व अन्य लोग उपस्थित थे।