गुड़ी पड़वा के दिन उल्हासनगर शहर धूम धाम से निकाली गई भव्य स्वागत यात्रा।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर मैं गुड़ी पड़वा के दिन उल्हासनगर शहरमें धूम धाम से निकाली गई भव्य स्वागत यात्रा। यह यात्रा गुड़ी पड़वा की सुबह ७ बजे ४ नंबर की ओटी से निकाली गई ४ नंबर ओटी से होते हुए जीजामाता उद्यान से उल्हास स्टेशन (अंबिका चौक) से वाटर सप्लाई (लाल चक्की) से वीनस रोड से छत्रपती शिवाजी महाराज मैदान पर संपन्न हुई। यह गुड़ी पड़वा भव्य यात्रा का जगह जगह चौक चौक स्थानिक रहवासियों की और से स्वागत किया गया। जिस जगह से यात्रा जाने वाली थी उन चौराहों पर भव्य रंगोली बनाकर गुड़ी पड़वा यानी नव वर्ष का स्वागत किया गया। यह भव्य यात्रा धूम धाम के साथ बैंड बाजो के साथ निकाली गई।इस भव्य यात्रा मे बडी संख्या मे लोग शामिल हुये साथ ही विविध झांकियो के साथ ये यात्रा निकाली गाई ।
इस भव्य यात्रा में १४१ विधानसभा के कार्यसम्राट आमदार श्री कुमार आयलानी,भाजपा जिल्हा अध्यक्ष श्री जमनू पुरसवानी,पूर्व महापौर लीला बाई आशान,अरुण आशान, शिवसेना शहर प्रमुख रमेश चव्हान, मनसे के प्रदीप गोडसे,मनसे के कल्पेश माने,मनसे के सागर चव्हान,श्रीमती लता पगारे,निलेश बोबडे आदि मान्यवर उपस्थित रहे।




























