म्हारलगांव में माँ गांवदेवी यात्रा बड़े उत्साह के साथ संपन्न।
कल्याण ग्रामीण: नीतू विश्वकर्मा
पूरे महाराष्ट्र में गांव-गांव यात्राएं चल रही हैं। इसी तरह कल्याण, उल्हासनगर शहर से चंद कदम की दूरी पर स्थित म्हारलगांव में भी पिछले दो दिनों से यात्रा उत्सव का समापन बड़े उत्साह के साथ हुआ। म्हारल गांव की आई गावदेवी माता का पालकी समारोह का आयोजन किया।हनुमान जयंती के दिन आई गावदेवी की पालकी हनुमान मंदिर के लिए प्रस्थान करती है। अगली सुबह पालकी फिर गावदेवी मंदिर में समाप्त होती है। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में गांव की महिला, पुरुष व युवक-युवतियां मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। गावदेवी मित्र मंडल के साथ-साथ सभी ग्रामस्थ के ओर से इस बात का ध्यान रखा था कि तीर्थ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.इस बात का खयाल रखते हुए.गावदेवी मित्र मंडल की ओर से पुरी तरह तयारी की थी।इस दौरान बच्चों के खिलौनों की बिक्री के लिए स्टॉल लगे थे। और दो दिनों तक गांव में पूरा माहौल भक्तिमय नजर आते दिखा।