होटल धमाल अनलिमिटेड फन नामक लिंक मूवी का महूरत भाऊ लीलाराम साहेब के हाथो संपन, jjsss टीम, wee tv टीम का पुरा समर्थन मिला pvf टीम को।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
कल २९ जून २०२३ गुरुवार को भाऊ परसराम झूलेलाल मंदीर उल्हासनगर २ में PVF की लिंक कमेडी मूवी “होटल धमाल अनलिमिटेड फन” का महूरत पूज्य भाऊ लीलाराम साहेब के हाथो से हुआ, साथ साथ jjsss टीम के राजेश तलरेजा का जन्मदिन भी मनाया गया, लिंक मूवी jjsss के कार्य अध्यक्ष विजय पृथ्यानी ने बनाई है, प्रोग्राम में जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति टीम, WEE TV टीम और PVF टीम से 50 से ज्यादा लोगो ने मौके पर शिरकत की, मुख्य रूप से दीपक रंगीला, लखी नाथानी, दीपक वाटवाणी, किशोर साजनानी,विजय पृथ्यानी, जेठो चाँदवाणी, दिलीप आहूजा, अमर पबन, राजेश तलरेजा ,दीपक वाध्वाणी, हरेश मंगतानी, दीपकराज निहालानी, चंद्र गेरेजा, राजू लूँड, अशोक जाला, रमेश मलानी, अनिल हिंदुजा, हर्षा तलरेजा, जया आचार्य, रेशमा फतनानी, मोनी हिंदुजा, भारती वाध्वाणी, हनी वनवानी, भारत लासी , हरपाल रामसिंहानी, संतोष पमनानी, जीतेन पमनानी, कृष्णा रोहरा, लछु खतरी व अन्य कलाकार मौजूद रहे।