Breaking NewsfestivalheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
१६ जुलाई से भाऊ परसराम झूलेलाल लाल मंदिर में पूज्य चालिया साहब उपवास की शुरुआत।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर- चालीहा साहेब उपवास की भव्य शुरुआत भाऊ परसराम झूलेलाल मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी रविवार १६ जुलाई २०२३ को होगी जिसका समापन उत्सव २४ अगस्त २०२३ को होगा झूलेलाल मंदिर के गादीनशीन भाऊ लीलाराम साईं ने पूरे उल्हासनगर शहर के लाल साई के उपासको को आह्वान किया है के इस पावन चालिया साहब का व्रत सभी को पालना चाहिए, यह चालीहा उपवास में किसी तरह के मांस मच्छी लहसुन व तली हुई चीज का इस्तेमाल वर्जित है, शांत भाव में भक्ति में भावना चालिया उपवास रखना है, रोज झूलेलाल मंदिर में अखा का प्रवाह करना है, और भजन भाव भक्ति भजन सुनना है, गुस्सा नहीं करना है पर इन सभी बातों का पालन करके ४० दिन तक मन की शांति हेतु और जन कल्याण के कार्यो की पूर्ति हेतु झूलेलाल साईं के चरणों में माथा टेकना है, जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक मंगतानी ने बताया पूज्य भाऊ परसराममंदिर में गुजरे ६५ सालों से चालिहा साहेब उपवास का आयोजन होता है, हजारो श्रदालु उपवास रखते है, शहर के एनजीओ संस्थाएं और गणमान्य लोग प्रतिदिन चालिया साहब पर दर्शन करने आते हैं, सैकड़ों सेवादारी प्रसाद बांटने और बनाने में लगे रहते हैं, आम भंडारे का हजारों लोग फायदा लेते हैं , एक ऐसा सिंधी समाज का त्योहार जो पूरे देश दुनिया में बहुत ही पावन विश्वास के साथ लाखों लोग मनाते है, वरुण देव पानी के देव की पूजा अर्चना करके हम अपने ईष्ट देव की आराधना करते है, इन शुभ दिनों में मंदीर आकर आप अपना जीवन जरूर सफल बनाएं।