आमदार कुमार आयलानी द्वारा टीचर्स को किया गया सन्मानित।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आमदार कुमार आयलानी इनके और से दिनाक १६/९/२०२३ के दिन टाऊन हॉल मे टीचर डे कार्यक्रम आयोजिन किया गया इस कार्यक्रम मे विविध स्कुल के टीचर को सन्मानित किया गया साथ ही विद्यार्थीयो ने विविध प्रकार के नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
इस कार्यक्रम मे भाजप महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस श्रीमती माधवी नाईक द्वारा टीचर को सन्मानचिन्ह देकर सन्मानीत किया गया इस वक्त भाजपा जिल्हा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी,विधानसभा चुनाव प्रमुख जमनू पुरसवानी,राजेश वधारिया, मनोहर खेमचंदानी,महेश सुखरामनी,मनीष हिंगोरानी,लाल पंजाबी,डॉ प्रकाश नाथानी,अर्चना करणकाळे,ज्योती पिंटो भटीजा,मीना कोर लबाना,मंगला चांडा,मिसेस एस बी सिंग,सुनंदा अमोदकर आदी स्कुल के टीचर, विध्यार्थी व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे