उल्हासनगर कांट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा निर्णय, शहर में चल रहे विकासकार्य रोके गये।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर में झा.पी. के कंपनी द्वारा चल रहे सड़क निर्माण कार्य मे कार्यरत प्रतिनिधी ठेकेदार विशाल माखिजा पर कुछ दिन पहले १०-१२ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया, उसके विरोध में उल्हासनगर के ठेकेदारों ने शहर में चल रहे सभी विकास कार्यों को बंद कर दिया है। यह निर्णय उल्हासनगर कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने लिया है। शनिवार दोपहर कांट्रेक्टरों सुनील बिजलानी, परेश मलबारी,, जीतू आहूजा, विकास सिंह, इंद्रजीत सिंह, अजय सिंह, रवि जयसिंघानी, जीतू गुरशानी, सतीश खिलनानी, शशि ठाकुर, शशिकांत जगतियानी, जैकी रिझवानी, कमलेश रामरखियानी और विकी मेंघवानी द्वारा उल्हासनगर विधायक कुमार आइलानी, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और विठ्ठलवाड़ी पुलिस निरीक्षक से मुलाकात कर ठेकेदार विशाल माखीजा पर हुए हमले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
शहर में जगह जगह विकासकार्य चल रहे है, भूमीगत ड्रेनेज पाइपलाइन, रास्तों के निर्माण बड़े पैमानों पर चल रहे है ऐसे में ठेकेदारों द्वारा अचानक विकासकार्य रोकने के कारण दुविधा उतपन्न हो सकती है, यह जानते हुए भी ठेकेदारों को अपनी सुरक्षा के लिये यह कदम उठाना पड़ रहा है, हम शहरवासियों को परेशान नहीं करना चाहते ऐसा वक्तव्य उपस्थित ठेकेदारों ने किया।