Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

Ulhasnagar Modi News:‘होऊ द्या चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान उल्हासनगर शहर में प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने वाले और सुनकर हसने वाले पर उल्हासनगर शहर की मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन ने किया मामला दर्ज ।

 

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा 

उल्हासनगर उद्धव गट (Shiv Sena Uddhav Balasaheb Thackeray) की तरफ से चलाये जा रहे ‘होऊ द्या चर्चा’ (Hou De Charcha) के दौरान भारत प्रधानमंत्री (Prime minister Narendra Modi) को अपशब्द कहने को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह के २६ लोगों के खिलाफ उल्हासनगर (Ulhasnagar) की मध्यवर्ती पुलिस (Central Police Station) ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज की है। 


उल्हासनगर में ५ अक्टूबर २०२३, की शाम को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से कल्याण बदलापुर रोड, रेमंड शोरूम के पास  होऊ दया चर्चा नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम दौरान महिला प्रिया गायकवाड़ द्वारा एक राह चलते युवक को बुलाकर सवाल पूछा गया कि प्रध् नमंत्री नरेंद्र मोदी नवयुवको को रोजगार देने की बात कहे थे, आप को रोजगार मिला क्या? इस सवाल पर उस युवक ने उनके मां के ऊपर गाली दिया और वहां से चलता बना। युवक का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हसने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो वायरल होते ही भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी अपने 

तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ मध्यवर्ती पुलिस थाने पहुंचे और उद्धव ठाकरे गुट के पदाधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दिये कि प्रधानमंत्री को अश्लील शब्द कहने और उसपर हसने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया। कार्यक्रम के आयोजक शिवाजी जावले  के भतीजे संदीप जवाले द्वारा गाली देने की बात बताई जा रही है। 

पुलिस ने वायरल वीडियो को देखने के बाद शिवाजी जावले, राजेन्द्र सिंग उर्फ पिंकी भुल्लर, धनंजय बोडरे, दिलीप मिश्रा, भगवान मोहिते, प्रिया गायकवाड़, अमोल मोलावडे, विक्रम बोडके, शोभाताई जाधव, लक्ष्मी रसाणे, महेश फुंदे, राजेंद्र वेलकर, भाऊ म्हात्रे, श्रीकृष्णा पुजारी, शिवाजी हावले, संतोष यादव, भास्कर शिंदे, विक्रम पवार, अनन्ता तावरे, सत्यम तावरे, महेंद्र मिसाल, शशिकांत सिंग, राजेन्द्र पहेलवान, अशोक राजपूत, मोना शेख और मंगला पाटिल इसतरह कुल २६ लोगों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने, किसी व्यक्ति का अपमान करने आईपीसी २९४,५०४,३४ के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।







Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights