भाजपा व्यापारी आघडी महारष्ट्र प्रदेश मे उपाध्यक्ष पद पर महेश सुखरामनी की नियुक्ति।
उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
भाजपा व्यापारी आघडी महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर उल्हासनगर से महेश सुखरामनी की नियुक्ति की गई है ।इसको लेकर महेश सुखरामनी टीम मे खुशी की लहर है। अपनी नियुक्ति पर हमेशा सुखरामनी ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठों ने जो उन पर भरोसा दिखाया है उस पर मे खरा उतारूंगा और भाजपा पार्टी जो काम देगी उसे में एक कार्यकर्ता बनकर पूरा करूँगा। महेश सुखरामनी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले जी और व्यापारी आघडी अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा जी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है इसके लिए में उनका धन्यवाद करता हूं और उनके द्वारा दिये गए कार्यो को पूरा करने की कोशिश करूँगा।