आगामी उल्हासनगर मनपा चुनाव में कायद्याने वागा लोक चळवळ द्वारा सभी वार्डों में उम्मीदवार उतारे जायेंगे।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर लोकतंत्र की स्थापना का संकल्प लेने हेतु चर्चासत्र आयोजित हुआ, उल्हासनगर शहर की मौजूदा स्थिति से चिंतित समाजसेवी इस कार्यक्रम में अपनी राय देने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समस्या-मुक्त शहर बनाने के लिये चुनाव प्रणाली में हिस्सा लेनेकी आवश्यकता पर विचार विमर्श हुआ। आगामी उल्हासनगर मनपा चुनाव में कायद्याने वागा लोक चळवळ द्वारा सभी वार्डों में उम्मीदवार उतारे जायेंगे ऐसी घोषणा की गई। सिटिज़न फाउंडेशन के प्रदीप कपुर को कायद्याने वागा लोक चळवळ के उल्हासनगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
१४ अप्रैल को वाघमारे हॉल, लालचक्की चौक पर हुये इस चर्चासत्र में प्रमुख मार्गदर्शक कायद्याने वागा लोक चळवळ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज असरोंडकर द्वारा उक्त घोषणा की गई।