उल्हासनगर राशन कार्ड धारकों को अपील ३० सितंबर से पहले करवा ले ई केवाईसीकिसी (E-KYC)
उल्हासनगर का राशनिंग अधिकारी ने राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वह अपने राशन कार्ड और राशन कार्ड में समाविष्ट सभी सदस्यों की ई केवाईसी (E-KYC) की प्रक्रिया को ३० जून तक पूरी कर लें. ऐसी अपील उल्हासनगर शहर के राशन अधिकारी द्वारा की गई है. अपने राशन दुकानदार के पास जाकर ये देखें की उनका राशन कार्ड अगर नाट आर्थटिक बता हा है तो राशन कार्ड के सभी सदस्य के आधार कार्डऔर राशन कार्ड का झेरॉक्स पेश करें. अगर ई केवाईसी ३० जून तक नहीं किया गया तो एसे राशन कार्ड का अनाजस्थगित हो सकता है। उन्होंने राशन कार्ड धारकों को आगाह किया है कि अगर कोई आपके घर पर ये कहकर आता है कि वह राशनिंग कार्यालय से कार्ड जांच कराने आया है तो उसको पहचान पत्र बताने के लिए कहें और यकीन होजाए कि ये राशन विभाग से आया तो तो कार्ड जांचने के लिए दें। अगर कोई आपसे पैसे की मांग करता है तो कार्यालयसे अथवा पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।उन्होंने बताया कि कार्यालय से राशन कार्ड से संबंधित सभी काम बिना शुल्ककिया जाता है. किसी भी दलाला, एजेंट से संपर्क नहीं करने की अपील उन्होंने की है।
विदित हो कि नियंत्रक राशनिंग व संचालक नागरी पुरवठा ने ६ फरवरी को परिपत्रक व उप नियंत्र फ मंडल ठाणेने १६ मई को जारी पत्रक में कहा है कि राशन कार्ड धारक को १००% ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए ३० सितंबर तक विशेष मुहिम शुरू की गई है।
Aasha Nihalani