कै रमाकांत चव्हाण ऑटो रिक्शा चालक संघ उल्हासनगर शहर के अध्यक्ष पद पर विक्की भुल्लर को किया गया नियुक्त।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र सिंग भुल्लर महाराज के सुपुत्र हरजिंदर सिंग भुल्लर (विक्की भुल्लर) को आज रमाकांत चव्हाण ऑटो रिक्शा चालक संघ उल्हासनगर शहर के अध्यक्ष श्री विक्की भुल्लर को कोंकण क्षेत्रीय रिक्शा टैक्सी चालक मालिक संघ के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र पवार, महासचिव श्री अप्पा कुलकर्णी की उपस्थिति में नियुक्त किया गया।
ज्ञात को इस से पहले शिवसेना शहर प्रमुख भुल्लर महाराज के भाई पिंकी भाई शहर के अध्यक्ष थे जिनका देहांत कुछ दिन पहले हुआ था,जिसके बाद आज हरजिंदर भुल्लर (विक्की भाई) को उनकी जगह नियुक्त किया गया। शौर्य टाइम्स से बात करते हुए विक्की भुल्लर ने कहा की उल्हासनगर के ऑटो रिक्शा के जो कुछ मुद्दे या उनकी तकलीफें होगी उनकी और से अच्छे तरीके से हल की जाएगी और रिक्शा चालकों को कोई भी या किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
शौर्य टाइम्स हरजिंदर भुल्लर (विक्की भुल्लर) रमाकांत चव्हाण ऑटो रिक्शा चालक संघ उल्हासनगर शहर के अध्यक्ष बनने पर हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देता है और उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करता है।