Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
म्हारल स्थित महानगरपालिका के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल कि आ रही कम्प्लेंट नागरीको हो रही तकलीफ तथा उल्हासनगर शहर के विविध विषयो को लेकर आमदार श्री कुमार आयलानी जी ने उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त आजीज शेख से मुलाकात की।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज दिनांक ११ जून के दिन म्हारल स्थित महानगरपालिका के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल कि आ रही कम्प्लेंट नागरीको हो रही तकलीफ तथा उल्हासनगर शहर के विविध विषयो को लेकर आमदार श्री कुमार आयलानी जी ने उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त आजीज शेख से मुलाकात की।
इस बैठक मे हॉस्पीटल देखरेख करने हेतु समिती गठीत करना, एव इस हॉस्पीटल मे उल्हासनगर महानगर पालिका की तरफ से एक अधिकारी की नियुक्ती करवाना,नाला सफाई, घनकचरा प्रकल्प,पाटहोल, एमएमआरडीए ने पास किये हुवे ७ मुख्य सडक के रुके हुये काम,अनधिकृत होडिंग,धोकादायक बिल्डिंग,पाणी की समस्या पर चर्चा आहे की गयी।
इस वक्त पूर्व स्थायी समिती सभापती राजेश वधारिया उपायुक्त,सुभाष जाधव आरोग्य अधिकारी मोहिनी धर्मा उमेश सोनार आदी उपस्थित रहे।