भाजपा नेता महेश सुखरामानी द्वारा अपने पैनल नंबर 6 मे मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना कैंप का आयोजन।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र की महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के अंतर्गत भाजपा पुर्व नगरसेवक श्री महेश सुखरामानी द्वारा अपने पैनल नंबर 6 में तीन दिवसीय 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक कैंप का आयोजन किया गया है यह कैंप माता मंजू देवी समाज हॉल नियर वाशु देव गार्डन खेमानी उल्हासनगर 2 में रखा गया है।
आवश्यक दस्तावेज:
1) आधार कार्ड.
2) पेन कार्ड
3) खाता पासबुक (प्रथम पृष्ठ)
4) राशन कार्ड
5) बर्थ सर्टिफिकेट । लीविंग सर्टिफिकेट ,जरूरी है अगर नहीं है तो 15 वर्ष पुराना इलेक्शन कार्ड
6) दो पासपोर्ट फोटो
सभी आवश्यक दस्तावेज का कलर जेरॉक्स अनिवार्य है,अधिक जानकारी के लिए 9156773223 इस नंबर पर संपर्क करें।