Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

”डंपिंग हटाओ” संघर्ष समिति की मनपा आयुक्त और अधिकारियों से हुई संयुक्त बैठक.

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा

उल्हासनगर ५ स्थित अनियमित डंपिंग हटाने हेतु १० जुलाई को उल्हासनगर कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित सालवे और अन्य पदाधिकारी अनशन पे बैठे थे , दो दिन चले इस अनशन में उल्हासनगर शहर के विविध सामाजिक संघटना एवं समाजसेवकों ने समर्थन दिया ।

आख़िर मनपा प्रशासन ने लिखित निवेदन में डंपिंग हटाने की समय सीमा निश्चित देने पर और नागरिकों की होने वाली समस्याओं पर उपयोजना हेतु ,आयुक्त कार्यालय में संयुक्त बैठक करने के आश्वासन निश्चित करने पर यह अनशन समाप्त किया गया ।

इसी आंदोलन के बाद श्री रोहित सालवे, कुलदीप ऐलसिंघानी,किशोर धड़के,(उल्हास सिटीजन फोरम) से नरेश तहिलरामणि और मोहन पुरूसवानी, (डंपिंग हटाओ मंच)से प्रकाश रोहरा,राजू रोला और विजू सबगमोल ,ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स) से मनीष ठाकुर और सच्चानंद गोस्वामी ,(क़ायद्याने वाघा) से राज असरोंडकर और निहाल रूपेकर ,RTI एक्टिविस्ट मोती लुधवाणी,  और अन्य लोगो ने मिलके “डंपिंग हटाओ” संघर्ष समिति की स्थापना की गई , और सोमवार २९ तारीख़ को महानगर पालिका मुख्यालय यहाँ स्टैंडिंग कमिटी दालन में मनपा आयुक्त श्री अजीज शेख , अतिरिक्त आयुक्त डॉ अशोक गवस, प्रभाग अधिकारी गणेश शिम्पी एवं मनीष हिवारे इनके साथ समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई ।

सदर बैठक में आयुक्त श्री अज़ीज़ शेक इन्होंने नये डंपिंग साईट के काम के प्रगती का लेखा जोखा बताया , और यह काम एक साल में पूरा किए जाने का आश्वासन दिया ।

समिति की और से कुछ माँगे इस बैठक में रखी गई जैसे की
१) मनपा अधिकारियों और समिति के सदस्यों की एक संयुक्त समिति गठित की जाए, जो डंपिंग हटाने की प्रक्रिया और नागरिकों की समस्याओं के संदर्भ में काम करेगी ।
२) डंपिंग साईट पे सिर्फ़ सूखा कचरा फेका जाये , गीले कचरे के लिये मनपा की और से शहर में प्रभाग वाइज पिट्स बनाए जाए जिससे गीला कचरा वही प्रोसेस किया जाये ।
३) सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जाये , जिसमें पिट्स बनाना , रीसाइक्लिंग प्लांट डालना , नागरिकों में जनजागृति करना इन कामों के लिए निधि का उपयोग किया जाये ।
४) खड़ी मशीन यहाँ की डंपिंग साईट के यहाँ का अतिक्रमण हटाए जाये और वहाँ रीसाइक्लिंग प्लांट डाला जाए , और डंपिंग ग्राउंड के दोनों जगह यहाँ बाउंड्री निश्चित करके प्रांत कार्यालय से सनद उमपा के नाम पे की जाये ।
५) कोणार्क इनवाइरो ,मनपा के करार में निश्चित किए गए माप दंड से काम करे और इस पर मनपा प्रशासन की और से विशेष लक्ष दिया जाये ।

इन सभी माँगो को मनपा प्रशासन की सामने इस बैठक में रखी गई हैं , अगर मनपा प्रशासन इन माँगो पे  आनेवाले एक महीने में कोई कारवाही नहीं करेगी तो समिति की और से उग्र आंदोलन के साथ गीला कचरा लाने वाली गाड़ीयो को उल्हासनगर ५ डंपिंग ग्राउंड पाबंदी लगायी जाने का निर्णय समिति ने किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights