शिवसेना ने जारी की चुनाव प्रभारियों की सूची, उल्हासनगर के राजेंद्र चौधरी को नेवासा और श्रीरामपुर की जिम्मेदारी, गोपाल लांडगे और दीपेश महात्रे को भी मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।




उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
शिवसेना पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनाव प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। उल्हासनगर के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी को नेवासा और श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि गोपाल लांडगे को कल्याण पश्चिम, कल्याण पूर्व, अंबरनाथ और कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, दीपेश महात्रे को भिवंडी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
शिवसेना पार्टी ने अपने नेताओं को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव प्रभारी बनाकर चुनाव अभियान को मजबूत करने का प्रयास किया है। यह नियुक्ति आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की गई है।